डीआईजी विकास वैभव के आदेश पर एसपी जगन्नाथ रेड्डी ने कई पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला।
जमुई जिले के थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग में एक बड़ी फेर बदल की गई है।जिसमें छह साल से अधिक समय तक टिके रहने वाले पुलिस पदाधिकारी का अविलंब तबादला किया गया है।मुगेंर प्रमंडल के डीआईजी विकास वैभव के आदेश पर एसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने जिले के आधा दर्जन थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। तबादला होने वालों में चकाई के थानाध्यक्ष संजय कुमार, चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष दीपक कुमार, सिमुलतला थानाध्यक्ष प्रजेश दूबे, एससी एसटी थानाध्यक्ष रामप्रताप पासवान, मलयपुर थानाध्यक्ष विजय सिंह तथा टाउन थाना के अवर निरीक्षक ओम प्रकाश कुमार का तबादला बेगुसराय जिला कर दिया गया है।
वहीं महिला थानाध्यक्ष राजरंजनी और रीता कुमारी को मुंगेर जिला भेजा गया है। इस तबादले के साथ ही शख्त निर्देश भी दिया गया है कि सभी अधिकारियों को 31 मार्च से पहले हर-हाल में अपने-अपने क्षेत्र में योगदान देना है। जो निर्धारित तिथि तक अपना योगदान नहीं देंगे वैसे पदाधिकारियों के वेतन पर रोक व उससे भी बडी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस संबंध में एसडीपीओ नेसार अहमद बताया कि वरिय अधिकारियों के निर्देश पर जो ज्यादा दिनों से एक ही जिले में तैनात हैं उनका ट्रांसफार्मर पोस्टिंग किया गया है। इसमें पांच थानाध्यक्ष सहित कुल आठ लोगों को जमुई से बाहर भेजा गया है।