बरेली डी एम की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
हर ग्राम पंचायत में एक सप्ताहिक बाजार लगे तथा एक तालाब विकसित हो- डी एम
बरेली 05 फरवरी। जिलाधिकारी श्री आर0 विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कर करेत्तर की बैठक सम्पन्न हुई तथा राजस्व अधिकारियों के स्टाफ बैठक कर राजस्व कार्यो की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी श्री आर0 विक्रम सिंह ने तीन बिन्दुओं पर विशेष जोर दिया पहला कि हर ग्राम सभा में एक सप्ताहिक बाजार/हांट अवश्य लगे इसके लिये उस ग्राम सभा में सर्वजनिक भूमि चिन्हित कर बाजार/हांट के लिए तैयार की जाये इससे ग्राम पंचायत की आय बढ़ेगी ग्रामीणों को गांव में ही उपयोगिता के सामान की उपलब्धता भी होगी तथा छोटी-छोटी दुकानदारी के रुप में स्वरोजगार बढ़ेगा हर गांव में कम से कम एक तालाब विकसित करने की योजना बनायी गयी है जिस पर सी0डी0ओ0 श्री सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि आज 5 फरवरी को लगभग 500 ग्राम पंचायतों में तालाब निर्माण का कार्य शुरु हो गया है जनपद में 1193 ग्राम पंचायते है जिलाधिकारी ने समस्त एस0डी0एम0 को निर्देशित किया कि अवशेष ग्राम पंचायतों में गैर पट्टे वाले कम से कम एक तालाब प्रति ग्राम पंचायत वार चिन्हाकित कर उपलब्ध करा दें ताकि शीघ्र उन पर भी कार्य शुरु हो जाये यह भी ग्राम पंचायत का एक अच्छा संसाधन साबित होगा।
बैठक में डी0एम0 ने जन शिकायतों के निस्तारण पर विशेष जारे दिया और सर्वाशित मांडल पर गांवों में भूमि विवाद मामलों के निस्तारण पर डी0एम0 ने विशेष जोर दिया कि इसे अभियान के रुप में चलाया जाये सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पूर्णतः हटवाकर जमीन को राजस्व अभिलेखों में दर्ज स्वरुप में रखी जाये इसी के साथ विभिन्न स्तरों से प्राप्त यथा- आई0जी0आर0एस0, तहसील दिवस, मा0 मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ, शासन राजस्व परिषद, स्थानीय स्तर आदि से प्राप्त आवेदनों/समस्याओं का समयसीमा के अन्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जनसामान्य द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए आंनलाइन किये जाने वाले आवेदनों में प्रमाण पत्र समय से निर्गत हो कर करेत्तर की बैठक में विभागीय लक्ष्यों को समय से राजस्व प्राप्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
बैठक में सी0डी0ओ0 श्री सत्येन्द्र कुमार, समस्त ए0डी0एम0, एस0डी0एम0, तहसीलदार, विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।