बेटी से रेप और हत्या करने वाले पिता को मिली फांसी की सजा
भोपाल के बहुचर्चित बरेला रेप और हत्याकांड केस में फास्ट कोर्ट ने सोमवार को मृतक बच्ची के पिता को दोषी करार देते हुए उसे फांसी की सजा सुना दी. दोषी करार दिए गए पिता ने 6 साल की सगी बेटी के साथ रेप कर उसकी हत्या करने के बाद उसकी लाश को फांसी पर लटका दिया था. 42 वर्षीय पिता को शक था कि यह बेटी उसकी अपनी बेटी नहीं है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह घटना मार्च 2017 में घटी जिसमें दोषी पिता ने रेप के बाद बेटी की हत्या कर लाश को फंदे पर लटका दिया था, जिससे किसी को उस पर शक न हो. भोपाल फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस जघन्य मामले की सुनवाई हुई और पास्को (POCSO) के लिए स्पेशल जज कुमुदनी पटेल ने दोषी पिता को रेप और हत्या केस में फांसी की सजा सुना दी. घटना के बाद डीएनए जांच से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ जब बच्ची के कपड़ों पर से उसके पिता के वीर्य का सैंपल मिला था.
इस साल 21 को मौत की सजा
कोर्ट की ओर से दोषी पिता को मौत की सजा सुनाए जाने के साथ ही मध्य प्रदेश में नाबालिगों के साथ कुकर्मों के मामले में इस साल अब तक 21 लोगों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है.
अभियोजन पक्ष के अनुसार, आरोपी ने बच्ची की हत्या करने के बाद 15 मार्च, 2017 को दुपट्टे की मदद से उसे फंदे पर लटका दिया. पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट में बच्ची के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध और रेप की पुष्टि हुई.