तेज़ रफ़्तार का कहर,बाईक और ट्रक की टक्कर में बाईक सवार दो युवक की मौके पर हुई मौत

truck1

जमुई-महज बीस दिनों के बाद युवक के सर पर सेहरा बंधाता,लेकिन कुदरत को यह मंजूर नहीं थी।आज उसकी अर्थी उठी।सड़क दुर्घटना में मौत के गाल में समाने वाले दो युवकों में शामिल सुभाष की 26 अप्रैल को शादी होनी तय थी।
रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजा जा रहा था,गुरूवार को सुभाष अपने एक साथी चंदन के साथ अपने एक रिश्तेदार को शादी का कार्ड देने पकरीबरांवा बाईक से जा रहा था,इसी दौरान ट्रक ने उसे सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर महना मोड़ के समीप रौंद डाला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी .कि बाईक ट्रक के नीचे फंसकर लगभग 25 फीट तक घिसटती चली गई। इस घटना में बाईक सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

*अपनी शादी का कार्ड बांटने दोस्त के साथ जा रहा था सुभाष-

महना मोड़ के पास ओवरटेक करने के दौरान ट्रक के आमने-सामने की टक्कर से बाईक पर सवार सिकंदरा थानाक्षेत्र के बरडीह गांव निवासी सरदार महतो का 24 वर्षीय पुत्र सुभाष व उसके साथी चंदन की मौत हो गई। गुरूवार को सुभाष अपने एक साथी मथुरा महतो के 24 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के साथ बाईक से अपने शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहा था। इसी क्रम में महना मोड़ के पास उसके बाईक की सामने से आ रही ट्रक से सीधी भिडंत हो गई। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।जब्त ट्रक धनवाद के बरमसिया का बताया जाता है।

*मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम-

दोनो युवक की शव को देख कर ग्रामीण आक्रोशित हो गए।पूरे गाँव में देखते ही देखते मातम छा गया।इधर परिजनों का घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल था।आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सिकंदरा- नवादा मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. जफर इमाम,अचंलाधिकारी रवि प्रसाद एवं सिकन्दरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तब जाम को हटाया जा सका।वहीं पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

*शादी की खुशियों में डूबा हुआ घर में छा गया मातम-

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक सुभाष की मां शकुंतला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।अब तो बेटे की गम में कुछ बोलने से असमर्थ माँ के आंखों में सिर्फ आंसू ही दर्द को बयाँ कर रही थी।माँ अपने आंखों में इस माह बहू के आने का सपना संजोए शकुंतला देवी के सामने जब उसके पुत्र का शव पड़ा था तो उसके दुख का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था। घर में बारात जाने की
तैयारी चल रही थी और इधर सुभाष की मौत हो गई। मृतक के पिता सरदार महतों की तो
आवाज ही गुम हो गई थी। वे कुछ भी नही बोल पा रहे थे। सुभाष अपने छह भाईयों में सबसे छोटा भाई था।

*दोनों मृतक के आश्रितों को दी जाएगी चार-चार लाख की सहायता-

वहीं अलीगंज प्रखंड के बीडीओ मो.ज़फर इमाम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृतक दोनों युवकों के परिजनों को चार -चार लाख की
सहायता राशि दी जाएगी। आपदा प्रबंधन के तहत यह राशि पीड़ित के आश्रितों को
चेक के माध्यम से दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: