मिट्टी की दीवार गिरने से पंद्रह वर्षीय किशोरी की मौत
रोहतास- आज राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में भारी वर्षा होने के कारण मिट्टी की दिवार गिरने से एक पन्द्रह वर्षीय किशोरी की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि बसंत राम के भाई का मिट्टी का मकान भारी बारिश की वजह से अचानक गिर गया। जिसमे दबकर उसकी पुत्री माना कुमारी की मृत्य हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि सुबह में सब्जी बनाने के लिए मसाला पीस रही थी, अचानक उसके भाई मंगल राम की मिट्टी का दीवार गिर पड़ा और वो उसके नीचे दब गई।
आसपास के लोगो के द्वारा मिट्टी का चटान हटाने का भरपुर प्रयास किया गया। मिट्टी का चटान हटने के पूर्व ही किशोरी की मृत्य हो गयी थी। मृतक के पिता ने सरकार से आपदा राशि की मांग की है।
इस मामले में बीडीओ सुमिता कुमारी ने बताया कि मामले को जांच किया जायेगा। जांच के बाद प्रकृति आपदा में अगर होता है तो राशि जरूर दी जायेगी।
ब्यूरो आशुतोष कुमार के साथ राजपुर से राहुल कुमार की रिपोर्ट