एलडीए द्वारा कराए जा रहे कार्य मे मज़दूर की मौत।
नाला के कार्य के चलते दीवार गिरने से मज़दूर की दबने से मौके पर मौत।
35 वर्षीय मजदूर जावेद की हुई मौत। एक महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल। मज़दूर की मौत से इलाके में मची अफरा तफरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम हाउस। थाना काकोरी क्षेत्र के बरावन खुर्द का मामला।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !