31 मार्च से पहले निपटा लें अपने काम

वित्त वर्ष 2018-19 खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं। वित्त वर्ष की अंतिम तारीख यानी 31 मार्च कई मामलों में विशेष है। दरअसल, 31 मार्च तक कई काम ऐसे हैं, जो आम आदमी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं।

31 मार्च की डेडलाइन पूरी होने तक अगर ये काम नहीं निपटाए तो आपको मुसीबत झेलनी पड़ सकती है। इसलिए जरूरी है कि इन कामों को समय रहते पूरा कर लिया जाए।

पैन को आधार से लिंक करा लें


पैन और आधार नंबर को लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2019 है। सरकार ने पिछले साल 30 जून 2018 के बाद इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया था। गौरतलब है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जैसे जरूरी काम पैन कार्ड के जरिए पूरे होते हैं। अगर आपने 31 मार्च से पहले इसे आधार से लिंक नहीं कराया तो आपके बहुत से काम अटक सकते हैं। इसके अलावा यदि आपने 31 मार्च से पहले इसे आधार से लिंक नहीं कराया तो इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139AA के तहत आपका पैन रद्द कर दिया जाएगा।

GST वार्षिक रिटर्न जमा करें

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की सालना रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख भी 31 मार्च 2019 है। सरकार ने इसकी तारीख भी पिछले साल की 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च की गई थी। कारोबारी 31 मार्च तक सालाना रिटर्न जमा कर सकते हैं। सालाना रिटर्न फॉर्म में GST के तहत पंजीकृत इकाइयों को बिक्री, खरीद और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की पूरी जानकारी देनी होती है।

31 मार्च से पहले चुन लें टीवी चैनल पैक


TRAI की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, केबल और डीटीएच उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2019 से पहले अपना पसंदीदी चैनल चुनना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते तो 31 मार्च के बाद आपका टीवी बंद हो जाएगा। पहले टीवी चैनल चुनने की अंतिम तारीख 29 दिसंबर थी लेकिन इसे बढ़ाकर 31 जनवरी कर दी गई थी लेकिन ग्राहकों को थोड़ी छूट देते हुए पसंदीदा चैनल की आखिरी तारीख 31 मार्च 2019 की गई है।

2017-18 के लिए ITR फाइल करने का अंतिम मौका


यदि किसी टैक्सपेयर ने 2017-18 का रिटर्न फाइल नहीं किया है तो उसकी डेडलाइन भी 31 मार्च 2019 है। हालांकि रिटर्न भरने वालों को 10 हजार रुपए की पेनल्टी देनी होगी। सरकार ने छोटे करदाताओं को राहत देने के उद्देश्य से पांच लाख रुपए तक की आय वाले करदाताओं के लिए पेनल्टी की अधिकतम रकम 1 हजार रुपए रखी है. अगर आपने वित्त वर्ष 2017-18 (आकलन वर्ष 2018-19) के इनकम टैक्स रिटर्न में कोई गलती की है, तो उसमें सुधार करने की अंतिम तारीख भी 31 मार्च 2019 है।

फिजिकल शेयरों को डीमैट कराएं

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए 31 मार्च काफी महत्वपूर्ण है। अगर आपके पास अब भी शेयर फिजिकल फॉर्म में हैं, तो उसे 31 मार्च 2019 तक डीमैट में कन्वर्ट करा लें। 31 मार्च तक अगर शेयरों को डीमैट में कन्वर्ट नहीं कराया गया तो नियमों के मुताबिक शेयरों को बेचने की अनुमति नहीं होगी।

इंवेस्टमेंट प्रूफ जमा कराने की अंतिम तारीख
अगर आपने 80 सी के तहत निवेश किया है और उस पर टैक्स छूट चाहते हैं तो 31 मार्च तक अपने इन्वेस्टमेंट प्रूफ जमा करने होंगे। इन्वेस्टमेंट प्रूफ जमा करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा। ताकि आप टैक्स छूट का फायदा उठा सके। अगर इन्वेस्टमेंट प्रूफ जमा नहीं कराते हैं तो 31 मार्च के बाद आपकी आय पर टैक्स काटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: