मंदिर के महंत पर जानलेवा हमला
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली मंदिर परिसर में वॉलीबॉल खेलने से मना करने पर गांव के दबंग ने मंदिर के महंत पर लाठी से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया
विथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव रजऊ स्थित राधाकृष्ण मंदिर के महंत नागा सन्यासी गोपालपुरी को आज सुबह इलाज के लिए घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने बताया कि गांव के ही रहने वाला चिराग पुत्र अभय मंदिर परिसर में अक्सर वॉलीबॉल खेलता है आज भी वह वॉलीबॉल खेलने के लिए आया था उसकी बॉल के निशान मंदिर की दीवारों पर पड़ रहे थे और मंदिर में लगी देवी प्रतिमाओं को भी नुकसान होने की संभावना थी जिसके चलते गोपाल पुरी ने चिराग को वॉलीबॉल कहीं अन्य जाकर खेलने को कहा जिससे गुस्साए चिराग ने गोपालपुरी पर लाठी से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बचा लिया घटना के बाद चिराग फरार हो गया गोपालपुरी ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा