Bareilly-आशा पर जानलेवा हमला
बरेली आशा कार्यकत्री को घर से बहू की तबीयत खराब होने के बहाने से आशा को बुलाकर ले गए । रास्ते में तीन लोगों ने आशा पर हमला कर दिया
जिससे आशा गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों ने थाना फतेहगंज पूर्वी में तीनों के खिलाफ तहरीर दे दी है आशा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव नगरिया कला निवासी 45 बर्षीय कांति देवी पत्नी नेतराम आशा कार्यकत्री है शाम को आशा कांति देवी घर पर थी । शाम को ओम प्रकाश बुलाने आया था बोला मेरे भतीजा अवदेश की बहू 4 माह की गर्भवती है उसके पेट में दर्द हो रहा है उसे देखने के लिए चलो कांति देवी ओमप्रकाश के साथ चल दी ओम प्रकाश शराब के नशे में था रास्ते में ओमप्रकाश पुत्र रामलाल , विनोद पुत्र मंगली और राजवीर ने कान्ति देवी पर धार धार हथियार से हमला कर दिया । कांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई परिवार वालों को सूचना मिली मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने कांति देवी को फतेहगंज पूर्वी के सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर ने कांति देवी को जिला अस्पताल बरेली को रेफर कर दिया कांति देवी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !