जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अमवा गांव में सोमवार की भोर में राजन चौहान (27) पुत्र लालचंद चौहान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटकता मिला।
पेड़ पर सुबह शव लटकता देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर पेड़ से शव को लटकाने का आरोप लगाया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये मर्चरी हाउस भेज दिया है।