दहेज़ के दानवो ने की महिला की हत्या, जलती चिता से पुलिस ने निकाला अधजला शव, ससुराल वाले फरार
बरेली। यूपी के बरेली में डायल 100 पर पहुंचे एक फोन कॉल से हड़कंप मच गया …..
फोन पर पुलिस को सुचना मिली की एक महिला को कुछ लोगो ने ज़िंदा जला कर मारडाला है ….. जिसके बाद एसपी ग्रामीण , सीओ स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जलती चिता से अधजले शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ….. क्या है पूरा मामला जानते है इस रिपोर्ट में …..
वीओ 1 – जलती चिता से शव निकालने की ये तस्वीरें भमोरा थाना क्षेत्र के खुली ताहरपुर गांव की है ….. पुलिस को सुचना मिली थी की किसी महिला की हत्या कर उसके शव को उसके ससुराल वाले जला रहे है , जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता में से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जाँच में जुट गई ….. मायके वालो ने आरोप लगाया है की दहेज की खातिर ससुरालीओ ने महिला की हत्या की है …..
बाइट- परिजन
वीओ 2 – दरअसल बदायू जिले के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चंदोखर गौटिया निवासी कुंवर पाल मौर्य ने अपनी बेटी अंगूरी की शादी तीन साल पहले बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के खुली ताहरपुर गांव निवासी यशपाल मौर्य से की थी ….. परिजनों का आरोप है की शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसका पति उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगा और पांच लाख रूपये की मांग कर रहा था ….. रक्षाबंधन पर अंगूरी अपने मायके गई और अपने घरवालों को रो-रो कर अपने साथ हो रही यातनाओ के बारे में बताया …… जिसके बाद २२ अगस्त को उसका पति पत्नी को मायके लेने गया और उसे विदा कराकर अपने घर ले आया ….. अपनी ससुराल आये हुए उसे चंद घंटे ही हुए थे की ससुराल वालो ने उसे मार डाला और फिर बिना किसी को सुचना दिए उसका शव जला दिया …..
बाइट- परिजन
वीओ 3 – वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से शव को किसी तरह निकाला और अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ….. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है की मामले की जाँच करवाई जा रही है और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है …. वही घटना के बाद से ही मृतका के ससुराल वाले फरार हो गए है …..
बाइट- शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी बरेली
फवीओ – गौरतलब है की आज भी महिलाये सुरक्षित नहीं है ….. आज भी दहेज की खातिर महिलाओ को ज़िंदा जला दिया जाता है ….. अब देखना ये होगा की इस मामले में दोषीओ पर क्या कार्यवाही होती है …..