दवा व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी , जान से मारने की धमकी !
बरेली के दवा व्यापारी अनुज गोयल फ़र्म मालिक मैसर्स मनोहर प्राइज़ेज़ शास्त्री मार्केट में दवा की दुकान है !
19 अक्टूबर को शाम 4 बजे मोबाईल पर मैसेज आया ,मैसेज पढ़ लो ! मैसेज में 10 लाख की रंगदारी की मांग की ! ना देने पर व्यापारी के परिवार और व्यापारी को जान से मारने की धमकी लिखी है ! व्यापारी काफी डरा हुआ है ! आज न्यू डिस्ट्रक बरेली एसोसिएशन ने एसएसपी से शिकायत की जल्द कार्यवाही करने की मांग की !