वृद्ध आश्रम में बेटियों ने लगवाई सोलर लाइट
बरेली (हर्ष सहानी) : इनरव्हील क्लब बरेली साउथ और इनरव्हील क्लब ब्लौसम ने एक साथ मिलकर ज्वाइंट प्रोजेक्ट किया वृद्ध आश्रम लाल फाटक पर सोलर लाइट लगवायी ताकि वृद्ध लोगो को बिना लाइट के कष्ट न हो।
डा . रवि मेहरा व डा.कवल मेहरा कि तरफ से आर के इन्सटीट्यूट के द्वारा वृद्ध लोगों के हैल्थ चैकअप की वयवस्था की गयी.सब वृद्ध लोगो के चेहरे पर खिली मुस्कान देख कर बहुत अच्छा लग रहा था।वस्त्र एवं खाने का सामान भी वितरित किया गया।इनरव्हील कलब बरेली साउथ की प्रेसिडेंट नीना टन्डन , सेकेट्री रूबी तनेजा , डिस्ट्रिक्ट वाइस.चैयरमेन रेनू अग्रवाल , पैट डा , कवल मेहरा , वाइस प्रेसिडेंट स्वीटी मित्तल , सीमा अग्रवाल , ममता तनेजा , शमा गुप्ता मिली अग्रवाल , रति गुप्ता , इन्दु सेठी , मनीषा मेहरा इत्यादि एवं ब्लौसम की प्रेसिडेंट दिपाली अग्रवाल , सेक्रेटरी मानसी अग्रवाल आदि उपस्थित थे एवं सभी का भरपूर सहयोग रहा।