बेटी ने कराया पिता का कत्ल, 3 गिरफ्तार , पुलिस ने किया बाबूराम हत्याकाण्ड का खुलासा।
थाना भुता के मल्ल पुर गांव के खेत मे 7 अक्टूबर को सर कटी लाश मिली थी !
पुलिस ने 3 कातिलों की गिरफ्तार किया जिसमे मृतक की बेटी उसका प्रेमी प्रदीप और साथी सुरेंद्र पाल है मृतक बाबू राम की बेटी के प्रदीप से प्रेम संबंध थे माधुरी से ज्यादा बाबूराम आने बेटे विमल को प्यार करता था और सारी ज़मीन जायदाद उसी नाम करना चाहता था ब इस बात से माधुरी नाराज़ होगई और प्रदीप और उसके साथी सुरेंद्र पाल से मिलकर हत्या की कहानी रच डाली, इनलोगों ने बाबूराम की गन्ने के खेत पर बुलाया और वहीं हत्या करदी, पुलिस टीम में दरोगा जावेद खान,राजवीर सिंह,फतेह सिंह हरकेश कुमार, मुकेश बाबू, विकास सिंघ,आलोक कुमार, ज़फर याब, सोनम, अरुण कुमार ,सचिन कुमार, आदि मौजूद रहे