दरगाह पहुंचे केंद्रीय मंत्री सन्तोष गंगवार ,की चादर पोशी !
दामाद तौसीफ रज़ा खान, सय्यद आमिर मिया ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया ।
केन्द्रिय मंत्री सन्तोष गंगवार ने आज दरगाह आला हज़रत पहुंचकर चादर पोशी की और उसके बाद नूरी मेहमान खाने में हज़रत मौलाना तौसीफ रज़ा खान और उनके दामाद सय्यद आमिर मिया ने पुष्प डाल कर और शाल उढ़ाकर जीत की बधाई दी और कहा कि आप बरेली की जनता के मंत्री है और कोई भेदभाव नही करते ! केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने वालो में सैयद अफ़ज़ाल अली एडवोकेट ,सय्यद नाजिम अली,मौलाना मो खुर्शीद आलम रज़वी,मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी,मौलाना ज़ीशान मख्दूमी, मौलानां नवाजिश,मौलाना अख्तर और शाहिद नूरी ने केंद्रीय मंत्री को फूल माला डाल कर स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री के साथ गुलशन आनंद, राकेश बहुगुणा, रवि रस्तोगी, सय्यद शावेज़ रहीस,परवेज़ मियां,यूसुफ,इमरान ,ललित अवस्थी आदि उपस्थित रहे।