दरगाह आला हज़रत स्थित मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी ने माह-ए-रमज़ान के चाँद की शहादत को लेकर हैल्पलाईन नम्बर जारी किया ।
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान) – दरगाह आला हजरत स्थित मरकज़ी दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी ने माह-ए-रमज़ान के चाँद की शहादत को लेकर हैल्पलाईन नम्बर जारी किया है। जमात रज़ा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया रुयते हिलाल कमेटी ने अपील की है कि 29 शाबान (02 अप्रैल बरोज़ हफ्ता) को बाद नमाज़े मगरिब सभी लोग माह-ए-रमज़ान का चाँद देखने का एहतेमाम करें और जैसे ही चाँद नज़र आए मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी के मुफ्तियान-ए-इकराम और ज़िम्मेदारो को दिए गए हैल्पलाईन नम्बर पर जानकारी दें, साथ ही मरकजी दारुल इफ्ता में आकर काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान कादरी (असजद मियां) के माजून (अनुमति प्राप्त) मुफ्ती नाजिम अली कादरी के सामने शहादत दें। मरकजी दारुल इफ्ता के वरिष्ठ मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी ने तमाम जिलों के काज़ी और इमामों से भी अपील की गई है कि वो माहे रमज़ान का चाँद नज़र आते ही जल्द से जल्द मरकज़ी दारुल इफ्ता से राब्ता करें।
हेल्पलाईन नम्बर
जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया- 8126500700
मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारुकी- 9411090486
मुफ्ती कौसर अली रज़वी-
9760558631
मौलाना सैय्यद अजीमुद्दीन अज़हरी- 9808800888
क़ारी शरफुद्दीन रज़वी- 8868803315
नोट:- फोन पर दी जाने वाली ख़बर सिर्फ़ ख़बर है, शहादत नहीं ।