उत्तरकाशी में भीषण आग, पूरा गांव जलकर खाक, 60 मवेशियों की भी हुई मौत
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 200 किलोमीटर दूर और हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे मोरी विकासखंड के सावड़ी गांव में गुरूवार की रात को अचानक से आग लगने की खबर सामने आई है। आग इतनी तेजी से गांव में फैली कि कुछ ही देर में पूरा गांव जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। खबर के मुताबिक गांव में 39 घरों को नुकसान पहुंचा है और केवल 3 घर ही आग से सुरक्षित बच पाएं हैं। गांव के दुर्गम इलाके में होने की वजह से शुक्रवार की सुबह तक प्रशासन की टीम गांव में नहीं पहुंच सकी। जिले के डी एम आशीष चौहान ने हादसे वाली जगह का दौरा किया। जिसके बाद उन्होनें प्रशासन को पीड़ित लोगों को टेंट, कंबल और राहत सामग्री देने का आदेश दे दिया है । अभी तक गांव में आग लगने की वजह के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है ।
सूत्रों की माने , तो सावड़ी गांव में आग लगने की मुख्य वजह गांव में देवदार की लकड़ी से बने मकानों को बताया जा रहा है । बताया जा रहा है कि इस इलाके में काफी ठंड होने की वजह से हर घर में आग रात भर जलती रहती है। ऐसे में किसी एक घर में सुलगी आग ने देखते ही देखते पूरे गांव को आग के शोले में बदल दिया और अपनी चपेट में ले लिया । आग के ज्यादा फैलने पर घरों में मौजूद लोगों ने खेत में जाकर अपनी और प्रयजनों की जान बचाई । हादसे में गांव में मौजूद लगभग 60 जानवरों की भी मौत हो गई है।