दलेर मेंहदी को हुई 2 साल की सजा
बॉलीवुड फिल्मों और पंजाब के प्रसिद्ध गायक दलेर मेंहदी को आज मानव तस्करी के आरोप में दोषी मानते हुए, पंजाब की पटियाला कोर्ट ने2 साल की सजा सुनाई है ।हालांकि उन्हें इस मामले में जमानत भी मिल गई है ।
दरअसल 1998 और 1999 के दौरान इन दोनों भाइयों ने दस लोगों को अवैध रूप से अमेरिका पहुंचाया था। दलेर मेहंदी और अन्य के खिलाफ 2003 में मानव तस्करी का केस दर्ज किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों के खिलाफ कुल 31 मामले पाए गए थे। 1998 और 1999 में अमेरिका में दलेर ने शो किए थे। बताया जा रहा है कि, इस दौरान अपने क्रू के 10 लोगों को इन्होंने अमेरिका में ही छोड़ दिया था।
पंजाब की पटियाला कोर्ट ने इसे मानव तस्करी का मामला मानते हुए प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी को दोषी ठहराया है । इस मामले में अदालत ने दलेर के भाई शमशेर सिंह को भी दोषी माना है। बताया जा रहा है कि, ये दोनों लोगों को खुद का क्रू मैंबर बताकर गैरकानूनी तरीके से विदेश लेकर जाते थे।