दादा ने भारत की अंडर-19 टीम को माना, विश्व कप का दावेदार

ganguly-new

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले अंडर-19 विश्व कप फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। भारत ने न्यूजीलैंड में चल रहे टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां तीन फरवरी को उसका सामना आस्ट्रेलिया से होगा।

भारतीय अंडर-19 टीम की गांगुली ने की तारीफ करते हुए कहा कि ‘‘भारतीय अंडर-19’’ टीम अच्छा खेल रही है। टीम में पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और ईशान पोरेल जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं । जिन पर  हमारे बोर्ड के सदस्यों ने जूनियर,  अंडर-19 और सीनियर स्तर पर खिलाड़यों को तैयार करने में काफी समय दिया है । इसके आगे उन्होंने कहा कि ‘‘ आप ढांचे के बिना खिलाड़ी तैयार नहीं कर सकते। ये हमारी व्यवस्था की देन हैं । अगले पांच साल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा भारतीय क्रिकेट दुनिया में सर्वश्रेष्ठ होगा’’।

आपको बता दें कि अंडर-19 वर्ल्डकप का फाइनल मैच 3 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था।जबकि  इससे पहले भारत ने इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था,जिसमें एक बेहतरीन जीत हासिल की थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: