Bareilly news : दबंगों ने किया मकान पर कब्जा परिजनों ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I दबंगो द्वारा मेरे परिवार को मकान कब्जाने हेतु छेड़ – छाड़ करने तथा झूठा मुकदमा कायम करवाने के प्रयास हेतु प्रार्थना पत्र ।
महोदय , निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थिनी मधु मिश्रा ( वरिष्ठ नागरिक ) पत्नी . रामखिलावन मिश्रा निवासी 94. मिशन कम्पाउण्ड सिविल लाइन्स , बरेली की निवासिनी है । हमारे पड़ोस के कुछ दबंगो रविन्द्र यादव व उका बड़ा भाई लल्ला यादव उर्फ राम प्रकाश भाजा रिषभ यादव व भाभी नीरू यादव व उसकी ननद किरन यादव द्वारा मेरे तथा मेरे बेटे व मेरी बेटियों को पिछले 3-4 सालो से परेशान कर रहे है । आय दिन झूठे मुकदमें कायम करवाने का प्रयास करते रहते है तथा पुरानी रंजिश के चलते घर में घुस कर मारपीट करने तथा गाली – गलौज करते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते है तथा कहते है कि मकान बेचकर यहाँ से चले जाओ नहीं तो तुम लोगो की लाश का ठिकाना भी नहीं रहेगा । प्रार्थिनी के पति के स्वर्गवास के बाद प्रार्थिनी अपने बेटे विशाल मिश्रा के साथ अकेले रहती है । प्रार्थिनी ने उपरोक्त घटना की तहरीर रेलवे स्टेशन चौकी पर भी दी परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई । चौकी इन्चार्ज श्री सौरभ यादव उपरोक्त लोगों का पक्षधर है तथा प्रार्थिनी को अनुचित परेशान करने में उपरोक्त लोगों का सहयोग कर रहे है । प्रार्थिनी के बेटे विशाल मिश्रा के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया जिससे प्रार्थिनी अकेले होने के कारण काफी परेशान हुई । प्रार्थिनी के बेटे विशाल को उपरोक्त लोगों ने खुली चुनौदी दी है कि यहाँ से मकान छोड़ कर भाग जाओ नहीं तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे या झूठे मुकदमे में फंसा देंगे ।