बरेली । थाना कैंट के ग्राम मिर्जापुर के रहने वाले हुकुम सिंह धरम वीर पिता शरद सिंह जोकि किसानी करते हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी मां ने बताया हमारा अपना खेत है मेरे खेत में से ही नरेश का रास्ता जाता है मेरे लड़के अपने खेत में पानी लगा रहे थे तभी नरेश हमारे खेत में से जाने लगा तो मेरे लड़कों ने उसे कहा आज इधर से मत जाओ हम पानी लगा रहे हैं तो उसने गाली गलौज शुरू कर दी जब हमारे बेटों ने उसका विरोध किया तो तो उसने लोहे की राट से मेरे लड़कों पर हमला कर दिया जिससे मेरे लड़कों का सर फट गया और गंभीर चोटें आई आसपास के खेत में काम कर रहे लोग जब लड़ाई का पता चला तुरंत मौके पर आ गए तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने आरोपी के पिता के पिता को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी और मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया