दबंगों ने महिला के उतार दिए कपड़े,पति पत्नी से की मारपीट, महिला ने SSP से की शिकायत !
बरेली के थाना बारादरी सिकलापुर निवासी महिला ने एसएसपी से शिकायत की !
महिला ने बताया उसके मोहल्ले के जयसिंह , लोकेश , रसिया ने महिला से उसे पति से मारपीट की और मारपीट के दौरान महिला के कपड़े भी उतर गए ! महिला से बदसलूकी भी की महिला के पति घायल है ! इलाज चल रहा है ! दंबग धमकी दे रहे है ! पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है ! पीड़ित महिला ने एसएसपी से शिकायत की है !