दबंगों ने खेत में काम कर रहे माँ और बेटे को पीट कर किया घायल
बरहट थाना क्षेत्र स्थित धान रोपने को लेकर खेत में काम कर रहे माँ और बेटे को दबंग गोतिया ने बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया।परिजन के द्वारा जख्मी माँ और बेटे को सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सक के द्वारा माँ और बेटे का इलाज किया जा रहा है।जख्मी माँ और पुत्र की पहचान बरहट निवासी विमला देवी और बिल्लू यादव के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि शुक्रवार को बारिश होने की वजह से माँ अपने बेटे के साथ खेत की सफाई करने के लिए गई थी।बेटा एक हाथ और एक पैर से विकलांग है।माँ खेत की सफाई कर रही थी और बेटा खेत के पास बैठा था।माँ विमला देवी अपने खेत की सफाई करने के दौरान खेत की आर में लगे घाँस को काट रही थी ताभि गणपति यादव और उसकी पत्नी अनार देवी आई और खेत के आर की घाँस काटने को लेकर मारपीट शुरू कर दी।जिस दौरान माँ को पीटते हुए उसके विकलांग बेटे को भी कुदाल से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल महिला ने बताई की बरहट थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)