Bareilly-आटा मशीन धानका सेलरगांव के दबंग ने लगाई आग सब जलकर खाक SSP से लगाई न्याय की गुहार
बरेली थाना भमोरा हरवीर सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम किरतपुर हरवीर सिंह के पास एक सेलर आटा मशीन है जिसमें हरवीर सिंह अपने परिवार का पालन पोषण करता है
13=9=2021 शाम के लगभग 7:30 बजे हरवीर सिंह के गांव के ही शिशुपाल पुत्र रामस्वरूप दिनेश ब्रजकिशोर पुत्र गाना शिशुपाल सिंह ने अपनी हेकड़ी व दबंगई के दम पर हरवीर सिंह के सेलर में आग लगा दी सेलर एक झोपड़ी में लगाया था झोपड़ी में इंजन धान आटा मशीन आटा कट्टा खेत में लगाने हेतु डीएपी ब खाद कट्टे कीटनाशक दवाइयां घरेलू सामान चारपाई चौकी आदि सभी की कीमत लगभग ₹300000 होगी सभी कुछ जलकर नष्ट हो बर्बाद कर दिया हरवीर सिंह के पुत्र रामगोपाल ने डायल 112 पुलिस को फोन किया तो उसे थाना पुलिस भमोरा ने 14=9=2021 को हरवीर सिंह का 151 सीआरपीसी के तहत चालान कर दिया इससे पूर्व में भी उक्त सभी लोग हरवीर सिंह व परिवार आए दिन बेवजह तंग व परेशान करते रहते हैं तथा मारपीट झगड़ा फसाद पर उतारू रहते हैं हरवीर सिंह व परिवार मेहनती मजदूरी करने वाला परिवार है बमुश्किल अपने जीवन का गुजारा कर पा रहा है हरवीर सिंह का उपरोक्त सभी लोगों ने थाना पुलिस से मिलकर 151 सीआरपीसी में चालान करवाया था तथा मारने वगांव छोड़ने की धमकी दी अगर भविष्य में परिवार को कोई परेशानी होती है उसके जिम्मेदार यही लोग होंगे हरवीर सिंह पुत्र रामगोपाल ने लोगों को आग जलाकर भागते हुए देखा ह हरवीर सिंह परिवार को उक्त लोगों से जान माल का खतरा बना हुआ है हरवीर सिंह वृद्ध व कमजोर व्यक्ति है तथा अपनी समस्या का समाधान हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !