दबंग कर रहे रास्ता बन्द, विधायक की दी धमकी, विधायक ने किया इनकार, हमारे समर्थक नही !
बरेली के थाना सुभाषनगर गांव करगैना में प्रॉपर्टी डीलर रास्ता बंद कर रहे है !
गोविंद सिंह ने बताया प्रॉपर्टी डीलर दबंग बदमाश किस्म के लोग है ! पुलिस से शिकायत की तो जान से मारने की धमकी दी और पप्पू भरतौल के लोग है ! हमारा कुछ नही बिगाड़ पाओगे ! रायफल और बंदूक लेकर रास्ते का जबरदस्ती निमार्ण करा रहे है ! गांव गोविंद सिंह , हवलदार , प्रेमपाल कश्यप , लालाराम , अशोक , मुकेश कुमार , नवीन सक्सेना थाने गए शिकायत करने तो थाने से भगा दिया ! उक्त लोगो ने आज एसएसपी से शिकायत की है जब विथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल से पूछा तो उन्होंने बताया हमारा कोई समर्थक नही ,अगर गलत काम कर रहे है तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही होना चाहिए !