दबंग भाई ने चचरे तीन भाइयों को पीट कर किया जख्मी
~जमीन पर बंधे मवेशी हटाने को लेकर हुआ विवाद
~ज़मीन पर कब्ज़ा करने की नियत से आरोपियों ने बांधा था मवेशी

जमुई:-बुधवार की शाम टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में दबंगों द्वारा मवेशी बांध कर कब्ज़ा किये जमीन से पीड़ित परिवार द्वारा जब मवेशी हटाने को कहा गया तो दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।और लोहे के रड से वार कर एक ही परिवार के तीन लोगों को जख्मी कर दिया।सभी घायलों को इलाज के लिए को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।घायलों की पहचान लखनपुर गांव निवासी सुनील मण्डल,अनिल मंडल और संजय मण्डल के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि सुनील मण्डल अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ में रहते हैं।लेकिन घर और जमीन गांव में रहने की वजह से गांव भी आते थे।घायल सुनील ने बताया कि जब वो अपने गांव आया तो देखा कि उसके ज़मीन पर चचेरे भाई अशोक मण्डल द्वारा मवेशी को बांध दिया गया है।जिसे बुधवार की शाम जब हटाने के लिए कहा गया था तो अशोक मण्डल के साथ बिंदेश्वरी कुमार,नरेंद्र कुमार और दामोदर मंडल ने लाठी,लोहे के रड और तेज़ धार हथियार से वार कर अपने ही चचेरे तीन भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।आगे सुनील ने बताया कि टाउन थाने की पुलिस भी घटना से पहले सुलह कर लौटी थी लेकिन फिर भी उक्त लोगों ने दबंगई दिखाते हुए जमीन को कब्ज़ा करने की बात कहते हुए मारपीट किया।इधर घायल द्वारा टाउन थाना में सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कराया गया।