दामाद ने ससुर को तीसरी मंजिल से फेका, ससुर की मौत !
रुपये के विवाद को लेकर दामाद ने ससुर को छत की तीसरी मंजिल से फेका ! इस वारदात के बाद लोगो ने दामाद को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया !
कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर मेमरान निवासी अब्दुल सहीद ने बेटी रेशमा की शादी 15 साल पहले किला हुसैन बाग के जावेद पुत्र इक़बाल हुसैन से की थी लेकिन जावेद ने बेबी नाम की एक युवती से शादी कर ली और जावेद ने अपना मकान बेच दिया और दोनों पत्नियों को दो दो लाख रुपया दे दिया ! जावेद अपनी पहली पत्नी से 50हजार रुपए कुछ दिन पहले ले आया जो के 1लाख 50हजार रुपए पहली पत्नी पर रह गए जो जावेद लेने गया था लेकिन जावेद के ससुर ने घर से भगा दिया इस पर जावेद ने ससुर को छत की तीसरी मंजिल से फेक दिया !