डाक सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाना हमारा लक्ष्य, समाज के अंतिम ब्यक्ति तक डाक विभाग की पहुँच-‘शैलेश’
समस्तीपुर:- जिले के डाक सेवा तथा उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने और योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से बिहार परिमंडलीय कार्यालय से आज प्रधान डाकघर पर पहुंचे डाक विभाग का प्रचार-रथ को प्रधान डाकघर के जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में डाक अधीक्षक धनंजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया, जो शहर से होता हुआ जितवारपुर, बिशनपुर, अंगार घाट,सिंघिया घाट, रोसड़ा, सिंघियाआदि स्थानों में लोगों के बीच डाक विभाग की सेवा और योजनाओं की जानकारी जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के द्वारा नुक्कड़ सभा एवं हैंड- बिल, पमप्लेट आदि के माध्यम से दी गई। विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा योजना/ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना, बचत, आरडी, सावधि जमा, एमआईएस, सीनियर सिटीजन खाते, किसान विकास पत्र, माई-स्टाम्प समेत सभी योजनाओं की जानकारी दी। श्री सिंह ने आगे कहा कि ग्लोबल मार्केटिंग और प्रतिस्पर्धा की दौड़ में डाक विभाग भी पूर्णतः आधुनिक तथा उन्नत हो चुका है।
अपने पारंपरिक कार्यों के साथ-साथ नित्य नई-नई योजनाओं की शुरुआत डाकघरों के माध्यम से की जा रही है।पासपोर्ट बनवाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए केंद्र सरकार के विदेश एवं सूचना प्राद्योगिकी मंत्रालय के निर्णयानुसार देश के तमाम प्रधान और चुनिंदा डाकघरों के माध्यम से ‘पासपोर्ट सेवा केंद्र’ की शुरूआत की जानी है और इस कड़ी में समस्तीपुर प्रधान डाकघर में ‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र’ का शुभारंभ 10 मार्च 2018 से की जा चुकी है तथा आगामी 01 अप्रैल 2018 से ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ शुरू की जानी है। श्री सिंह ने बताया कि बैंकों की तुलना में डाकघरों में निवेश करना बेहतर तथा लाभकारी है और जल्द ही एक ही छत के नीचे प्रधान डाकघर में ‘पोस्ट शॉप्पी’ के माध्यम से भिन्न-भिन्न तरह की सामग्री बिक्री की जाएगी ताकि डाकघर में आनेवाले हमारे ग्राहकों को सहूलियत हो।फिलहाल एक तरफ एलईडी बल्ब, गंगा-जल आदि की बिक्री शुरू है तो दूसरी ओर आधार अपडेशन और पंजीकरण कार्य चल रहा है। कार्यक्रम के अंत जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से डाक विभाग की योजना और सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर अपना जीवन खुशहाल तथा संपन्न बनाने की अपील की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में किये गए सहयोग के लिए रोसड़ा के डाक निरीक्षक मुकेश कुमार लश्कर,अधिदर्शक जगदीश चौपाल तथा निर्मल कुमार झा के प्रति श्री सिंह आभार प्रकट किया।