सिलेंडर से घर में लगी आग ,सामान हुआ राख !
बरेली के तिलक कॉलोनी थाना सुभाष नगर के निवासी संजय कुमार उनकी पत्नी राखी रात में दूध खिलाने के लिए गैस जलाई !
अचानक सिलेंडर में आग लग गईं और देखते देखते घर का सारा सामान ,टीवी ,फ्रिज, बेड, कपड़े ,और ज़रूरत समान सब राख हो गया ! आग बुझाने वाली गाड़ी को फोन किया लेकिन वो समय पर नहीं पहुंची तब तक घर का सारा सामान जल चुका था।