CWG 2018 – भारत के साइक्लिंग की टीम घोषित , 9 साइक्लिंस्टि लेंगे हिस्सा
साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए अपने नौ सदस्यों की टीम की घोषणा कर दी है। नौ सदस्यों की टीम में पांच महिलाएं और चार पुरूष शामिल किए गए हैं। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने जा रहा है।
गौरतलब है कि 16 से 21 फरवरी को मलेशिया के नीलाई में हुए एशियन ट्रेक साइक्लिंग चैम्पियनशिप में परफॉर्मेंस के आधार पर टीम का चयन हुआ है। एशियन चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने तीन गोल्ड और एक ब्रॉज समेत चार मेडल जीते थे।
साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव, ओंकार सिंह ने कहा, ‘हमने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम की घोषणा की है, जहां हम अपने एथलीटों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे पास अभी तक कॉमनवेल्थ गेम्स में अच्छा रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन इस वर्ष हमारे साइक्लिस्ट अच्छे फॉर्म में हैं और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अन्य जैसे प्रमुख देशों को टक्कर देंगे।’
भारतीय साइक्लिंग टीम :
देबोराह, एलीना रेजी, एम. सोनाली चानू, टी. मनोरमा देवी, अमृता रघुनाथ, रणजीत सिंह, साहिल कुमार, सानुराज पी. और मंजीत सिंह।