CWC बैठक, नए कांग्रेस चीफ पर होगा फैसला
राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष पद अब तक खाली है. पार्टी अब तक किसी एक नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है.
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लगेगी. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक राहुल गांधी के देश लौटने के बाद होगी. नए अध्यक्ष के चयन को लेकर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा आने वाले दिनों में की जा सकती है. तब तक संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पार्टी के दिन-प्रतिदिन के मामलों की देखभाल कर सकते हैं.
इसी महीने की शुरुआत में राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि वह अब पार्टी चीफ नहीं हैं और पार्टी नेताओं को बिना देरी किए नया पार्टी अध्यक्ष चुन लेना चाहिए. राहुल ने कहा था कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी को जल्द एक बैठक बुलानी चाहिए और नए पार्टी चीफ पर फैसला करना चाहिए. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बदतर रहा. 542 सीट में से कांग्रेस को सिर्फ 52 सीट ही नसीब हुईं. खुद राहुल गांधी भी अमेठी से चुनाव हार गए. इसके बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की.
कांग्रेस में नए अध्यक्ष के तौर पर सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम चर्चा में है. लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. कुछ दिनों पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि कांग्रेस को अब ज्यादा वक्त न लगाकर नया पार्टी अध्यक्ष चुन लेना चाहिए. मीडिया से बातचीत में सिंधिया ने कहा था, हमने कभी सोचा नहीं था कि जिस राहुल गांधी ने कांग्रेस ही नहीं, जनमानस की अगुआई की, वे अपना पद छोड़ देंगे. यह कांग्रेस के लिए मुश्किल वक्त है. इसमें कोई राय नहीं.
सिंधिया के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी जल्द नया अध्यक्ष चुनने की पैरवी कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस चीफ पद से राहुल के इस्तीफे के बाद पार्टी की कमान किसी युवा को सौंप देनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमिटी से राहुल की जगह अगली पीढ़ी के किसी करिश्माई नेता को चुनने का अनुरोध किया, जिसकी स्वीकार्यता पूरे भारत में हो और जमीनी स्तर पर भी अपनी मौजूदगी से लोगों को उत्साहित कर दे.