मास्क न पहनने पर बिजली कर्मचारी का चालान काटना पुलिस को पड़ा महंगा, थाने को ठोका तीन लाख का जुर्माना
मास्क न पहनने पर बिजली कर्मचारी का चालान काटना पुलिस को पड़ा महंगा, थाने को ठोका तीन लाख का जुर्माना |
अमृतसर अमृतसर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां, दोनों सरकारी अधिकारियों ने अपनी पॉवर का इस्तेमाल एक दूसरे के खिलाफ किया है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने एक बिजली कर्मचारी का मास्क न पहनने पर चालान काट दिया। जिसके बाद गुस्से में आए बिजली विभाग के कर्मचारी ने थाने की अवैध बिजली काट, थाने को तीन लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया।
दरअसल, बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारी लाइनमैन और जेई खंडवाला इलाके की बिजली ठीक करके वापस आ रहे थे तब लाइनमैन ने मास्क नहीं पहना था। जिस पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा 500 रुपए का चालान कर दिया गया। हालांकि इस दौरान जेई द्वारा पुलिस अधिकारियों को चालान न काटने के लिए कहा गया पर कुछ दिन पहले ही कोट खालसे पुलिस स्टेशन का इंचार्ज बने एसएचओ ने बिजली विभाग के कर्मचारी की एक न सुनी। फिर अगले दिन बिजली विभाग के एसडीओ अपनी पूरी टीम के साथ कोट खालसा थाने पहुंचे और देखा कि पुलिस स्टेशन का कोई भी बिजली कनेक्शन नहीं है। कुंडी लगाकर बिजली चोरी की जा रही है। बिजली बोर्ड ने मौके पर पहुंच कर देखा कि 2 एयर कंडीश्नर साथ ही बिजली की खपत करने वाली कई और वस्तुओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद बिजली विभाग द्वारा कोट खालसा पुलिस स्टेशन को तीन लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया गया।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ