करंट लगने से पोल से गिरा मजदूर, मौत , ठेकेदार की लापरवाही , ठेकेदार फरार !

थाना बिथरी चैनपुर गांव तिरकुनिया निवासी विक्की पटेल उर्फ वेदप्रकाश पोल पर करंट लगने से गिरा ! अस्पताल ले जाते समय मौत !

म्रतक के भाई धारा सिंह ने बताया विक्की पटेल ठेकेदार राजीव पटेल के पास काम करता था ! राजीव पटेल गांव अदलखिया थाना इज़्ज़त नगर निवासी जियो की कम्पनी की बिजली सप्लाई का ठेकेदार है ! 5 माह से विक्की काम कर रहा ! शाम थाना दातागंज के गांव डारपुर में जियो कंपनी की 11 हजार की लाइन खिंच रहा था !  ठेकेदार ने शट डाउन नही लिया ! विक्की पटेल को 11 हजार के पोल पर काम करने को चढ़ा दिया ! विक्की को करंट लगा और नीचे गिर गया ! बरेली अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई ! ठेकेदार अस्पताल में छोड़कर चला गया और परिजनों को सूचना दे दी ! परिजनों को पता चला ,परिवार में कोहराम मच गया ! विक्की की शादी को 5 साल हुए है ! पत्नी लक्ष्मी और तीन छोटी छोटी लडकिया है ! परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दे दी है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: