कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी के जनाजे में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पत्रकार शुजात बुखारी के जनाजे में काफी लोगों की भीड़ उमड़ी है। उनको अंतिम बिदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जनाजे में शामिल हुए और आतंकियों को करारा जवाब दिया। । शुजात बुखारी के जनाजे में भारी संख्या में शामिल होकर घाटी की जनता ने आतंकियों को एक बार फिर दिखा दिया कि वो आतंकियों के मंसूबों के पूरी तरह खिलाफ हैं।
श्रीनगर में गुरुवार को तीन बाइक सवार आतंकियों ने राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी (48) श्रीनगर में लाल चौक सिटी सेंटर स्थित अपने ऑफिस प्रेस इनक्लेव से निकलकर एक इफ़्तार पार्टी में जा रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। जिसमें बुखारी की मौत हो गई । इस हमले में बुखारी की सुरक्षा में तैनात 2 जवानों की भी मौत हो गई। अभी तक किसी भी संगठन या गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। कश्मीर ज़ोन पुलिस ने संदिग्ध हमलावरों की तस्वीर जारी की है।
इस हत्याकांड में कश्मीर हॉस्पिटल से फरार आतंकी नावेद जट का हाथ माना जा रहा है। संदिग्धों की तस्वीर में बाइक पर बीच में बैठा आतंकी नावेद जट बताया जा रहा है। लश्कर आतंकी नावेद जट पिछले दिनों श्रीनगर के अस्पताल से फरार हो गया था। पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सीसीटीवी से तीन संदिग्धों की तस्वीर की पहचान कराई जा रही है।