अपराधियों ने बालू कारोबारी को गोलियों से भुना,मौके पर हुई मौत
~अपराधियों ने ताबड़तोड़ युवक को 7 गोली मारकर की हत्या
~बाइक पर सवार होकर कुंदर से अपने घर आ रहा था युवक
जमुई:-टाउन थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि अपराधियों ने एक बालू कारोबारी को गोलियों से छलनी कर दिया।जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।बताया जाता है कि प्रतापपुर गांव निवासी राधेश्याम यादव किसी काम को लेकर लखीसराय के कुंदर हॉल्ट गया था।फिर वापस बाइक से घर आने के दौरान बरियारपुर नदी बालू घाट के समीप पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।इस गोलीबारी में राधेश्याम यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।जबकि अपराधी मौकाए वारदात से फरार हो गया।इधर सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है।इधर युवक की हत्या के बाद परिजन डरे सहमे हैं।किसी का नाम बताने से भी इंकार कर रहे हैं।
वहीं सूत्रों की माने तो लखीसराय के कुंदर गांव निवासी नागो यादव के पुत्र मुकेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है।परिजनों की माने तो मुकेश तीन-चार दिनों से राधेश्याम यादव की रेकी कर रहा था।परिजनों ने यह भी बताया कि मुकेश से ही युवक के हत्या का खुलासा होगा।जबकि पुलिस का कहना है कि इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इधर टाउन थाना प्रभारी संजय विश्वास ने बताया कि पीड़ित परिजनों द्वारा अभीतक लिखित आवेदन नहीं दी गई है।और न ही परिजनों द्वारा किसी पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की हत्या की गई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।अनुसंधान के बाद ही मामला सामने आएगा।जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।