पुलिस कमिश्नर को अपराधियों ने दि खुलेआम चुनौती दिनदहाड़े रकाबगंज में चली गोली
पुलिस कमिश्नर को अपराधियों ने दि खुलेआम चुनौती दिनदहाड़े रकाबगंज में चली गोली युवक की मौत लखनऊ दिनदहाड़े कमला पसंद एजेंसी पर चली गोली हुई लूट
लखनऊ थाना वजीरगंज क्षेत्र रकाबगंज में लगभग 2:00 बजे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने कमला पसंद एजेंसी के सुभाष आयु 50 वर्ष को गोली मारकर नगदी लूटकर हुए फरार। मौके पर लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे । सीओ चौक मौजूद घायल सुभाष को ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने में जुटी लेकिन एक व्यक्ति बताता है कि उसने हमलावर को देखा है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आल राईट न्यूज़ लखनऊ राघवेन्द्र सिंह