अपराधिक तत्वों ने रुकवाया निर्माण कार्य
थाना इज़्ज़तनगर बरेली , नीरज गुप्ता अपनी सम्पत्ति के नम्वर ११ पर थाने व चौकी पर जानकारी देने के बाद अपना निर्माण कार्य शुरू किया था जो कि कुछ अपराधिक तत्वों ने काम रुकवा दिया ।
चौकी इन्चार्ज साहव ने कार्य एकवादिया और कहा कि सरकारी नपत के बाद कार्य होगा । दिनांक 27-12-2020 की रात मेरा वैनर और वल्ली चुराकर ले गये तो मैं दावे पर आकर कही रूकी थी तो कल रात यानिदिनांक 28-12-2020 की रात वह लोग राजेश पटेल , प्रदीप पटेल , बीरेन्द्र यादव , मुडिया और साथ में पांच छः लोग और भी थे जो कि मेरी निर्माण की हुई दीवार तोड़ दी और मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया । कह रहे थे कि ले चलो पीपे खेत जाज देव लेते है । यह कचरा बत्म करो मैं बहुत डर गयी इसलिए मैं दावे से बाहर नही निकली टावे पर कई हवाई फायरिंग भी की थी । मेरे पति का स्वास्थ्य ठीक . नहीं रहता है । इसलिए मुझे ही सभी कार्य खुद ही देखने पड़ते है । घटना की लिखित शिकायत थाना इज्जतनगर बरेली पर पी किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई है और उल्टा मेरे साथ थाना पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया कधा चौकी इन्चार्ज सिद्धार्थ गोस्वामी ने मुझे गन्दी -2 गालियां दी और डांट पटकार कर भगा दिया । अतः श्रीमानणी से प्रार्थना है कि प्रार्थना पत्र पर गधित गौर कर घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना हाजा पर दर्ज दाराकर दोषियों के वित्त कार्यवाही की जावे त्या चौकी इन्चार्य द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार के समान्य में जांच कराकर विभागीय कार्यवाही कर दण्डित किया जाये ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !