Cricket News – विराट कोहली द्वारा टेस्ट की कप्तानी छोड़ने पर क्रिकेट जगत में सन्नाटा !
दिल्ली(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- साउथ अफ़्रीक़ा के हाथों टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी यह कहकर छोड़ दी कि अपना काम उन्होंने ईमानदारी से किया और अब कप्तानी छोड़ने का समय आ गया है !
जैसे ही कोहली ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया वैसे ही फ़ैन्स और पूर्व क्रिकेट दिग्गज़ इस पर रिएक्ट करने लगे ! पूर्व दिग्गज सहवाग ने लिखा, ‘भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार कैरियर के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई, आँकड़े झूठ नहीं बोलते और वह न केवल सबसे सफ़ल भारतीय टेस्ट कप्तान थे बल्कि दुनिया के सबसे सफ़ल कप्तानों में से एक थे ! वसीम जाफ़र ने भी कोहली के कप्तानी पद से अलग होने पर रिएक्ट किया है और लिखा, ‘जब विराट ने टेस्ट कप्तान के रूप में पदभार संभाला, तो भारत ने विदेशों में एक टेस्ट जीतना एक उपलब्धि थी,अब अगर भारत एक विदेशी टेस्ट सीरीज़ हारता है तो यह परेशान करने वाली बात है ! पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘कोहली के नेतृत्व में ही विदेशी टेस्ट जीतना सामान्य हो गया, अब तक के सबसे महान टेस्ट कप्तानों में से एक । कोहली की कप्तानी के दौरान लंबे समय तक भारतीय टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने उनके साथ अपनी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘ विराट, आप गर्व से सिर ऊंचा रख सकते है, कप्तान के रूप में आपके पास जो कुछ है, वह कुछ ही लोग हासिल कर सकें हैं ! गांगुली ने बीसीसीआई और कोहली को ‘टैग’ करते हुए ट्वीट किया, ‘‘विराट की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेज़ी से प्रगति की, उनका फ़ैसला व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है !