यूपी के श्मशानों में अंतिम संस्कार के रेट 22 हजार तक पहुंचे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मंहगाई: यूपी के श्मशानों में क्रिया-कर्म के रेटों में भारी उछाल, प्रयागराज में अंतिम संस्कार के रेट 22 हजार तक पहुंचे,
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, यही हाल रहा तो अंतिम संस्कार का बीमा और प्री-बुकिंग भी होती दिखेगी, वैसे इस वीडियो की प्रमाणिकता के हम प्रत्याभूतर ( गारंटर) नहीं
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !