सृजन सोसाइटी ने मकरसंक्रांति पर किया खिचड़ी भोज,जरूरतमंदो में बांटे गर्म कपड़े-कंबल भी
बरेली|सृजन वेलफेयर सोसाइटी ने बुधवार को अलखनाथ मंदिर पर खिचड़ी भोज का आयोजन मकरसंक्रांति पर किया|
सोसाइटी अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना जी बताया कि आज मकरसंक्रांति पर सोसाइटी ने खिचड़ी भोज के साथ जरूरतमंदों में गर्म कपड़े और कंबल भी बांटे हैं|सोसाइटी के द्वारा आज सुबह से कार्यक्रम शुरू हो गया जो शाम तक चला है|संक्रात पर दान का विशेष महत्व है इसीलिए सोसाइटी ने बड़े स्तर पर खिचड़ी भोज और सामान आज वितरित किया है|उन्होंने बताया कि सोसाइटी फरवरी में रक्तदान शिविर भी लगाने जा रही है|उपाध्यक्ष सुधा सक्सेना ने सभी सदस्यों के इस कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया|मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना जी ने बताया कि सोसाइटी हमेशा से ही समाज सेवा में अपना योगदान करती रही है|इसी के चलते सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आई.एम.ए के सहयोग से फरवरी के पहले रविवार को किय जाना सुनिश्चित हुआ है|इस मौके पर अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना,सचिव रीमा अग्रवाल,सुधा सक्सेना,एकता सक्सेना,राशि पाराशरि,रचना सक्सेना,रश्मि उपाध्याय ,सरोज,श्वेता आदि सोसाइटी सदस्य मौजूद रहीं|
धन्यवाद
दीक्षा सक्सेना अध्यक्ष
एकता सक्सेना मीडिया प्रभारी
सृजन वेलफेयर सोसाइटी