मिशन शक्ति के अंतर्गत सृजन वैलफेयर सोसायटी ने राम जानकी की मलिन बस्ती में बांटें पौष्टिक आहार
मंगलवार को सृजन वैलफेयर सोसायटी ने राम जानकी मंदिर स्थित स्लम एरिया में जाकर वहां की बच्चियों और महिलाओं को जागरूक किया साथ ही पौष्टिक आहार जैसे दही,छाछ ग्लूकोज आदि भी उनमें बांटे।
अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि हम सभी को मां शेरावाली के नौ दिन न केवल माता रानी की पूजा करनी चाहिए बल्कि इन लोगों को जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, उनकी सेवा और सहायता सच्ची माता रानी की पूजा है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज यहां हमने न सिर्फ पौष्टिक आहार वितरित किए बल्कि इस स्लम एरिया में रहने वाले लोगों का मुफ्त चैकप डाइटीशियन द्वारा किया गया और उन्हें पौष्टिक आहार जैसे हरीसब्जियां, दालें छाछ, ग्लूकोज को अपने नियमित आहार में शामिल करने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना, सचिव रीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौम्या स्वामी, मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना आदि संस्था पदाधिकारी उपस्थित रहीं।
ब्यूरो रिपोर्ट आल राइट न्यूज़ !