राजेंद्र नगर में पार्षद सतीश कातिब ने आयोजित किया गया सातवां कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
बरेली : कोरोना से बचाव के लिए राजेंद्र नगर में सातवां कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण कैंप सतीश कातिब मम्मा पार्षद एवं पूर्व पार्षद व जिला अध्यक्ष कायस्थ चेतना मंच माया सक्सेना के निवास स्थान पर आयोजित किया गया कैम्प का शुभारंभ नगर विधायक डॉ अरुण कुमार द्वारा किया गया।

कैंप में शिखा सैनी एएनएम यूपीएससी जगतपुर एवं प्रीति एएनएम यूपीएससी जगतपुर प्रेमलता आशा यूपीएससी मौला नगर क्षेत्र हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व पार्षद गुलशन आनंद पार्षद शशि सक्सेना एवं पार्षद आरेंद्र अरोड़ा कुक्की चेतन प्रकाश सुदीप सक्सेना आशीष शर्मा डेविड मेसी पवन रायजादा एडवोकेट सुजीत बनर्जी विनय कश्यप शुभम चौधरी शुभम अग्रवाल पुष्कर सक्सेना नीलकण्ठ मन्दिर समिति के अध्यक्ष पवन अरोरा व अश्विनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

वैक्सीनेशन सुबह 10 बजे प्रारंभ किया गया जिसमें काफी संख्या में आकर लोगों ने वैक्सीनेशन टीकाकरण का लाभ उठाया अब तक 90 लोगों को कोविडशेल्ड वेक्सीन की पहली/दूसरी डोज लगाई गई। सभी क्षेत्रवासियों ने कैम्प लगाने के लिए क्षेत्रीय पार्षद सतीश कातिब मम्मा और नगर विधायक डॉ अरुण कुमार का आभार प्रकट किया व भविष्य में पुनः कैम्प आयोजित करते रहने का अनुरोध किया।