Coronavirus Updates: पटना में कोरोना का कहर, भाजपा के 24 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए ,
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,06,752 हो गई है। जिनमें से 3,11,565 सक्रिय मामले हैं, 5,71,460 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज ओडिशा में 543, राजस्थान में 98 नए मामले सामने आए हैं।यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
अरविंद केजरीवाल बोले- कोरोना के मामले में सुधार, लेकिन सतर्कता जरूरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘पॉजिटिविटी रेट और डेथ रेट में कमी आ रही है, लेकिन लोगों को संतुष्ट नहीं होना चाहिए। आप नहीं जानते कि कोरोना कभी भी बढ़ सकता है। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग और हाथ धोना बहुत महत्वपूर्ण है।’
विज्ञापन
पंजाब में 72 घंटे से कम समय के लिए आने वालों को होम क्वारंटीन से छूट
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि ‘पंजाब में 72 घंटे से कम समय के लिए आने वालों को अब अनिवार्य होम क्वारंटीन से छूट दी गई है, उन्हें केवल बॉर्डर चेक पोस्ट पर एक औपचारिक दायित्व प्रस्तुत करने की आवश्यकता है।’
पटना के भाजपा कार्यालय में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए
बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि ‘पटना के भाजपा कार्यालय में कोरोना के लिए 110 लोगों के नमूनों की जांच की गई थी। जिसमें 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।’