Coronavirus Updates : भारत में कोरोना के 24 घंटे में 95735 नए मामले सामने आए,

Coronavirus Updates : भारत में कोरोना के 24 घंटे में 95735 नए मामले सामने आए,

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 95 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. वहीं 1200 के करीब मरीजों की मौत दर्ज की गई है. कल (9 सितंबर) तक कोरोना वायरस के 5,29,34,433 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. जिनमें से 11,29,756 सैंपल की टेस्टिंग बुधवार को हुई. देश और दुनिया के कोरोना अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

पश्चिम बंगाल: कोरोना से 1,90,063 संक्रमित

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस से 53 लोगों की  मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3,730 पहुंच गया है. वहीं, राज्य में बुधवार को कोरोना से संक्रमित 3,107 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,90,063 हो गई.

मध्य प्रदेश: 1,869 नए मरीज, 24 घंटे में 31 मौतें

मध्य प्रदेश में बुधवार को 1,869 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में 31 और लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. इस आंकड़े के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 79,192 मरीज हो गए हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 1,640 हो गई है. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से इंदौर में 5, भोपाल, सागर, शिवपुरीऔर  जबलपुर में 3-3, खरगोन में 2 और ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, बैतूल, सीहोर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, भिंड, छिंदवाड़ा, मंडला एवं अशोक नगर में 1-1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.

महाराष्ट्र पुलिस: 24 घंटे में 244 कर्मी संक्रमित, 4 की मौत

महाराष्ट्र पुलिस विभाग में गुरुवार को बीते 24 घंटे में 244 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. अब महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 18,216 हो गई है. इनमें से एक्टिव केस 3,576 हैं, जबकि 14,456 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 184 पुलिसकर्मियों ने जान गंवा दी है.

महाराष्ट्र में करीब 10 लाख करोना मरीज

महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश पर सबसे ज्यादा कोरोना का कहर टूटा है. यही दो राज्य हैं जहां कोरोना मरीजों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख (9,67,349) के करीब पहुंच गई है.

मिजोरम में एक भी मौत नहीं

मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 1333 नए केस सामने आए हैं. यहां कुल मामलों का आंकड़ा 750 हैं जिनमें से 583 केस एक्टिव हैं. हालांकि यहां किसी मरीज की अभी तक मौत नहीं हुई है.

असम में 396 लोगों की मौत

असम में पिछले 24 घंटे में 2,243 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए. यहां कुल मामलों की संख्या 1,33,066 हो गई, जिसमें 1,01,239 रिकवरी, 396 मौतें और 31,428 सक्रिय मामले शामिल हैं.

मुंबई में 24 घंटे में 2,227 नए केस

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,227 नए कोरोना केस मिले हैं और 24 घंटे में 839 मरीज रिकवर होकर घर जा चुके हैं. यहां एक दिन में 43 मौतें दर्ज की गई हैं. मुंबई में मामलों की कुल संख्या 1,60,744 हो गई है, जिनमें 25,659 सक्रिय मामले, 1,26,745 रिकवर मामले और 7,982 मौतें शामिल हैं.

महाराष्ट्र में 23,816 नए केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 23,816 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं 13,906 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि 24 घंटे में 325 मरीजों ने दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,67,349 हो गई, जिसमें 6,86,462 रिकवरी और 2,52,734 सक्रिय मामले शामिल हैं.

मास्क नहीं पहनने वालों को रोकेगा रोबोट

फ्रांस में एक कंपनी ने ऐसे रोबोट का निर्माण किया है जो आपको मास्क पहनने के लिए आग्रह करेगा. इतना ही नहीं अगर आपने मास्क को सहीं ढंग से नहीं लगाया है तो भी ये रोबोट आपको रोकेगा और आपको सही तरीके से मास्क पहनने के लिए सूचित करेगा.रोबोट में एक स्क्रीन लगाई गई जो लोगों के चेहरों को स्कैन करके पता लगता है कि किसने मास्क नहीं लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: