Coronavirus Updates : पिछले 24 घंटे में सामने आए 22,752 नए COVID-19 मामले,
पिछले 24 घंटे में सामने आए 22,752 नए COVID-19 मामले,
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं और 482 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। जिनमें से 2,64,944 सक्रिय मामले हैं, 4,56,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज ओडिशा में 527 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
12:22 PM, 08-JUL-2020
राजस्थान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 21577 हुई
राजस्थान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 21,577 हो गई है। जिसमें से 16,583 मरीज ठीक हो चुके हैं, 16,208 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 478 लोगों की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
12:18 PM, 08-JUL-2020
राजस्थान में 173 नए मामले सामने आए
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 173 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान छह की मौत हुई है, आठ मरीज ठीक हुए हैं और छह को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
11:45 AM, 08-JUL-2020
ओडिशा में 527 नए मामले सामने आए
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 527 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,624 हो गई है। जिनमें से 3,860 सक्रिय मामले हैं और 6,703 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 48 लोगों की मौत हुई है।
11:32 AM, 08-JUL-2020
बोल्सोनारो ने खुद कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी
बोल्सोनारो ने मंगलवार को राजधानी ब्रासीलिया में पत्रकारों से बातचीत में खुद को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। बोल्सोनारो ने कहा कि ‘मैं ठीक हूं। मेरी तबीयत सामान्य है। मैं यहां चहलकदमी भी करना चाहता हूं, लेकिन चिकित्सा सलाह के मद्देनजर ऐसा नहीं कर सकता।’ इससे पहले, मार्च में फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद उन्होंने तीन बार कोविड-19 जांच कराई थी, जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी।
11:12 AM, 08-JUL-2020
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरे मित्र, राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और भगवान से प्रार्थना भी करता हूं।’
11:09 AM, 08-JUL-2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को दिए निर्देश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव को पिछले दो हफ्तों में राजधानी में सभी कोरोना मौतों के पीछे कारणों का एक विस्तृत विश्लेषण साझा करने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों को और कम करना है।
10:46 AM, 08-JUL-2020
कर्नाटक के सीएम ने की आपात बैठक
बंगलूरू में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में कोरोना कि स्थिति को लेकर डिप्टी सीएम डॉ. अश्वथ नारायण और अन्य मंत्रियों के साथ एक आपात बैठक की। अंतिम कोरोना बुलेटिन के अनुसार, कर्नाटक में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,815 है। जिनमें से 11,098 ठीक हो चुके हैं और 416 लोगों की मौत हो चुकी है।
10:40 AM, 08-JUL-2020
गुजरात हाईकोर्ट आज से 10 जुलाई तक बंद
अहमदाबाद में गुजरात हाईकोर्ट को आज से 10 जुलाई तक पूरे परिसर की सफाई के लिए बंद किया गया है। गुजरात हाईकोर्ट की रजिस्ट्री के छह स्टाफ सदस्यों और सतर्कता विभाग के एक कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
10:17 AM, 08-JUL-2020
सचिन तेंदुलकर ने प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया
पूर्व किक्रेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के सेवन हिल्स अस्पताल में प्लाज्मा डोनेशन सेंटर का उद्घाटन किया। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ‘प्लाज्मा थेरेपी के लिए प्लाज्मा जरूर डोनेट करें, एक भारतवासी दूसरे भारतवासी की मदद करें, इससे बड़ी चीज नहीं हो सकती।’