कोरोना वायरस से दुनिया को निजात मिले,जुमे की नमाज़ के बाद मस्जिदों में ख़ुसूसी दुआं।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बाद नमाज़े जुमा नोमहला शऱीफ मस्जिद दरगाह नासिर मियाँ पर नमाज़ियों के साथ कोरोना वायरस से सारी दुनिया को निजात मिले इसके लिये दुआं माँगी,
इस खतरनाक वायरस की वजह से उमराह यात्री सऊदी अरब जाकर मक्का मदीना शरीफ़ का दीदार नहीं कर पा रहे है अल्लाह इस कोरोना वायरस का खात्मा करें ताकि लोग उमरा यात्रा पर जा सके,अल्लाह जो लोग इस वायरस की चपेट का आ चुके हैं उनको शिफ़ाअत दे।दुआं हाफिज मोहम्मद कमर ने दुआं की,इस मौके पर मोहसिन इरशाद,हाजी यासीन क़ुरैशी,सूफी वसीम मियाँ नासरी,सूफी शाने अली कमाल मियाँ साबरी,फ़िरोज़ पठान आदि सहित तमाम लोगों ने दुआं की।
कोरोना वायरस के खात्मे के साथ साथ अमन के लिये जुमे की नमाज़ में ख़ास तौर से ख़ुसूसी दुआं शहर की तमाम मस्जिदों में की गई।
कोतवाली की मोती मस्जिद में हाफ़िज़ चाँद खान ने इस कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया और दुआंए बताई,हर इंसान को गुनाहों से बचना चाहिए और तौबा करना चाहिए ताकि अल्लाह हम सब पर अपना रहम ओ करम फरमाये,
अमन और हिफाज़त के लिये आयते करीमा का विरद किया,जुमे की नमाज़ के बाद अमन भाईचारे के लिये ख़ुसूसी दुआ की,इसी तरह खन्नु मोहल्ले की मस्जिद दादा मियाँ,मलूकपुर मस्जिद मुफ़्ती ए आज़म हिन्द और नूरी रज़ा मस्जिद,बासमंडी की मस्जिद जन्नतुल फिरदौस इसी तरह दरगाह शाहदाना वली पर अब्दुल वाजिद खाँ बब्बू मियाँ,दरगाह बशीरी पर मौलाना मुक़ीम मियाँ, ताज़ीम मियाँ,अहमद उल्लाह वारसी,अबरार हुसैन,डॉ सय्यद शक़ील मियाँ,निसार मियाँ,दरगाह पहलवान साहब आदि पर भी अमन भाईचारे और हिफ़ाज़त के लिये ख़ुसूसी दुआं की गई।