मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
बरेली : प्राथमिक विद्यालय रहपुरा चौधरी में मंगलवार को मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया।
इस दौरान शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार व वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट अनिल कुमार के पहुंचकर निरीक्षण किया कैंप में मंगलवार को 170 लोगों को कोविडशील्ड वैक्सीन लगाई गई।
कैंप में वार्ड 29 पार्षद आशिक हुसैन ने पहुंचकर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का उत्साह वर्धन किया , उन्होंने कहा कि जिस तरह से वैश्विक महामारी की तीसरी लहर नजदीक आ रही है उससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य है इसी के साथ उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।
सोसायटी के अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने शहर विधायक डॉक्टर अरुण और भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अनिल कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार पूर्ण सहयोग शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के माध्यम से किया जा रहा है आगे भी करते रहेंगे इसी के साथ उन्होंने पार्षद आशिक हुसैन का भी पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
इस दौरान सोसाइटी की अध्यक्ष सुधा सक्सेना , रचना सक्सेना , एडवोकेट अनिल कुमार , पार्षद आशिक हुसैन आदि उपस्थित रहे।