एम राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
बरेली : एम राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया के राष्ट्रीय कार्यालय में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब नासिर अली शाह एवं शहर विधायक अरुण कुमार ने किया जिसमें 225 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया इस प्रोग्राम मैं लोगों को दिक्कत ना हो इसलिए संगठन की टीम ने सभी पदाधिकारियों के साथ इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों का ख्याल रखा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नासिर अली शाह ने कहा यह संगठन सभी धर्म मैं जातियों के लोगों को मान सम्मान के साथ उनके साथ हर मुसीबत हर तकलीफ में उनके साथ है लॉकडाउन में भी इस संगठन ने काफी कार्य किए जो सराहनीय है और संगठन कि जिले की टीम ने हमेशा अपने कर्तव्य को निभाया जिसके लिए की बधाई के पात्र हैं। प्रदेश सरकार और व केंद्र सरकार हमारे संगठन की भी मदद ले सकती है जिसके लिए हम सरकार के लिए अपने देश की जनता सेवा के लिए हर वक्त तैयार है। हमारे संगठन का उद्देश्य मानव जाति की सेवा करना है। शहर विधायक अरुण कुमार जी ने संगठन के सभी कार्यों की सराहना करते हुए शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने वैक्सीनेशन कैंप में आकर संगठन के कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता का हौसला भी बढ़ाया साथ ही कहा इस महामारी में सारे लोग मिलकर इस महामारी को जड़ से खत्म करना है।और संगठन के पदाधिकारियों खूब तारीफ की।
इस दौरान संगठन के सभी पदाधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष नाजिम अली शाह जिला अध्यक्ष डा हसरत अली ,जाफर अली, हाजी दुलारे, एडवोकेट वसीम अल्वी,निसार अली, कासिम अल्वी, टेलरमोहम्मद हनीफ, अजमेरी शाह, इस्माइल शाह, ईसकात, इरशाद शाह, रिहान, रियासत खंडा, लड्डन अल्वी, आरिफ अल्वी, हाजी इकरार, हाजी हबीब शाह, इत्यादि लोग मौजूद रहे।