राजेन्द्र नगर में संदिग्ध मरीज का हुआ कोरोना टेस्ट
राजेन्द्र नगर महाकाल मंदिर के पास रहने वाले सुरेश कश्यप की पत्नी मुन्नी देवी 55 की करीब हफ्ते भर से तबियत खराब थी। वह चार दिन पहले ही इटौजआ से आई थी. पड़ोसियों और रिश्तेदारों के कहने के बावजूद वो इलाज के लिए नहीं गईं.
जबकि उसे कई दिन से बुखार, खांसी और जुकाम, मसलन कोरोना वाले सभी लक्षण दिखाई दे रहे थे. मोहल्ले वालों ने संदिग्ध समझ कर सुरेश से कई दिन पहले कोरोना जांच करने को कहा। पर उसने मना कर दिया लोगों से गाली गलौज की। जानकारी होने पर पड़ोसियों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। टीम शनिवार दोपहर पहुंची तो महिला और उसके परिवारीजन फिर भी जांच को तैयार नहीं हुए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। नाका पुलिस पहुंची और पडोसी अजय श्रीवास्तव, गिरिजा शंकर आदि लोगों के समझाने पर महिला का टेस्ट हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम में सुरेंद्र कुमार पटेल फार्मासिस्ट,
राजेन्द्र नगर महाकाल मंदिर के पास रहने वाले सुरेश कश्यप की पत्नी मुन्नी देवी 55 की करीब हफ्ते भर से तबियत खराब थी। वह चार दिन पहले ही इटौजआ से आई थी. पड़ोसियों और रिश्तेदारों के कहने के बावजूद वो इलाज के लिए नहीं गईं. जबकि उसे कई दिन से बुखार, खांसी और जुकाम, मसलन कोरोना वाले सभी लक्षण दिखाई दे रहे थे. मोहल्ले वालों ने संदिग्ध समझ कर सुरेश से कई दिन पहले कोरोना जांच करने को कहा। पर उसने मना कर दिया लोगों से गाली गलौज की। जानकारी होने पर पड़ोसियों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। टीम शनिवार दोपहर पहुंची तो महिला और उसके परिवारीजन फिर भी जांच को तैयार नहीं हुए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। नाका पुलिस पहुंची और पडोसी अजय श्रीवास्तव, गिरिजा शंकर आदि लोगों के समझाने पर महिला का टेस्ट हुआ। स्वास्थ्य विभाग की टीम में सुरेंद्र कुमार पटेल फार्मासिस्ट,
प्रदीप कुमार चौधरी लैब टेक्नीशियन और विनीत मैसी मेडिकल स्टाफ शामिल थे. इसलिए टीम ने 16 मई को महाकाल मंदिर राजेंद्र नगर साहित, Ilm रोड भिटौली, शर्मा कॉलोनी, बाबू मियां चक्की बुद्धेश्ववरम में सैम्पल कलेक्ट किये।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ