दिल्ली से आए पिता पुत्रों सहित चार लोगों की कोरोना की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
दिल्ली से आए फरीदपुर के पिता और दो पुत्रों सहित चार लोगों की कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग ने चारों मरीजों को इज्जतनगर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया है। फरीदपुर में कोरोना संक्रमित कि मरीजों की संख्या 19 हो गई है। प्रशासन संक्रमित पिता पुत्रों के गांव जिगनिया हरचाल मुहाल और चौथे संक्रमित फतेहगंज पूर्वी के उत्तमगंज मोहल्ले को हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी कर रहा है। जिगनिया हरचाल मुहाल गांव से लेकर फतेहगंज पूर्वी के उत्तम गंज मोहल्ले के लोगों में खलबली मची हुई है।